top of page

About

Sameer Sagar's Biography

Sameer-Sagar-Book-Writter-01.jpg

समीर सागर जी के लेखन के चर्चे तब से प्रसिद्ध हैं, जब से वह स्कूल के विद्यार्थी थे, उनके लेखन में एक चिंगारी है जो आपको बाँध लेती है, एक ऐसा सम्मोहन कि आसपास के लोग अपने प्रेम-पत्र लिखवाने उनसे अनुरोध करते थे, इतने खुश-दिल हैं कि इन से प्रभावित होने वालों में हजारों लोग शुमार हैं, और वह लोग सिर्फ परिजन ही नहीं बल्कि पड़ोसी, मित्र और बच्चे भी हैं, लोग कहते हैं कि “ही इज अ मैन ऑफ सलूशन”, यह सिर्फ एक लेखक ही नहीं एक कर्मशील मेहनती व्यक्ति भी हैं जिन्होंने कई लोगों के जीवन को अपने हाथों से लिखा और तराशा है, साथ ही यह अनगिनत लोगों के मार्गदर्शक भी है, एक बहुमुखी प्रतिभावान व्यक्ति जो दिमागी खेल शतरंज से लेकर शाररिक खेल बैडमिंटन तक में माहिर हैं, साथ ही एक बेहतरीन गायक और माउथ ऑर्गन प्लेयर भी हैं.
फोटोग्राफी, सॉफ्टवेयर कोडिंग, पेंटिंग, वक्ता, लेखक, एक सफल व्यापारी और एक साकारात्मक आभामंडल के स्वामी,
इनके बारे में विस्तार से बताने के लिए तो शायद एक किताब और लिखनी पड़े मुझे, एक रोमानी पति और अपने बेटों के दोस्त होने के साथ ही एक लाडली बेटी के पिता, जिसके आने से इनका जीवन बहुत ही सकारात्मक ढंग से बदल गया.
यह एक ऐसे पुत्र है जिसकी बुलंदियों तक पहुंचने की गाथा सुनाते-सुनाते एक पिता का सीना गर्व से चौड़ा और आंखें भावुक हो उठी, श्री विजय सागर मशरूम वर्ल्ड ग्रुप ऑफ कंपनी के डायरेक्टर, फाउंडर और उनके पिता जी हैं, जिनसे बात करते वक्त हमें एक पिता के अनंत प्रेम के साथ अपने बेटों की प्रगतिशील उड़ान के लिए यह शब्द भी सुनने को मिले, “मेरे बच्चों पर मुझे गर्व है, आई एम अ प्राउड फादर”.
समीर जी को जो लोग व्यक्तिगत तौर पर जानते हैं वह काम के प्रति इनकी ईमानदारी व लगन से प्रेरित हैं, यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि इनकी प्रतिकृति इस प्रकार मंत्रमुग्ध कर देती है मानो गुरु वशिष्ठ स्वयं उनमें समा कर मार्गदर्शन दे रहे हो, यह समझना वाकई काफी मुश्किल है कि उनका कौन सा स्वरूप सबसे ज्यादा प्रभावी है. निष्कर्षतः, निश्चित ही एक बहुमुखी प्रतिभा संपन्न व्यक्ति है.

 सारिका पाठक


 

bottom of page